अमरावती के जिला महिला अस्पताल में अग्रिकांड में झुलसे 11 दिन के नवजात शिशु की मौत हो गई। 26 सितंबर को सुबह अस्पताल में लगी आग की उच्चस्तरीय जांच का आदेश गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया है।
दरअसल 26 सितंबर को दिन में 11 बजे अमरावती जिला महिला अस्पताल के नवजात शिशु वार्ड के वेंटीलेटर में अचानक आग लग गई थी। उस समय वार्ड में 12 बच्चों का इलाज जारी था। आग लगने के बाद 4 बच्चों को इसी अस्पताल के अन्य वार्ड में और 8 बच्चों को पंजाबराव देशमुख अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। नवजात बच्चों के वार्ड में आग लगने से वार्ड में धुंआ फैल गया था।
ये भी पढ़ें – ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है राजस्थान कांग्रेस की राजनीति! नेटिजंस ऐसे ले रहे हैं मजे
बच्चे की मौत का कारण क्या था?
अमरावती जिला महिला अस्पताल के डॉ. दिलीप सौंडले ने बताया कि जिस बच्चे की मौत हुई है, वह समय से पहले पैदा हुआ था और काफी कमजोर था। उसे ऑक्सीजन पर रखा गया था। इसलिए उसकी मौत इस घटना की वजह से नहीं हुई है। घटना के वक्त उसे नर्स सलमा ने तत्काल वार्ड से निकाल कर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया था।