मुंडे पर क्या बोले पवार?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने बलात्कार के आरोप झेल रहे पार्टी नेता और सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफे के मुद्दे पर पार्टी का रुख स्पष्ट किया है। पवार ने स्पष्ट कहा है कि मुंडे के इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता।

145

एक गायिका द्वारा लगाए गए बलात्कार के आरोप के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे को पार्टी की ओर से अभय दान मिल गया है। पार्टी प्रमुख शरद पवार के बयान से यह बात स्पष्ट हो गई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में और भी लोगों के नाम सामने आए हैं। उन लोगों ने महिला पर धमकाने के साथ ही पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने के आरोप लगाए हैं। इस वजह से मुंडे पर लगे आरोपों को जांच कर सच्चाई को सामने लाने की आवश्यकता है। पवार ने कहा कि इस मामले की जल्दी से जल्दी जांच कर सच्चाई को सामने लाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जबव तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक इस मामले में धनंजय मुंडे के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।

ये भी पढ़ेंः सोमैया ने शरद पवार को क्यों ललकारा?

शरद पवार ने ये कहा?
धनंजय मुंडे पर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। इसे मैंने गंभीर मामला बताया था। लेकिन अब उस महिला पर एक पूर्व विधाक समेत अन्य दो लोगों ने भी परेशान करने का आरोप लगाया है। इसलिए हम इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक पार्टी धनंजय मुंडे को लेकर कोई निर्णय नहीं लेगी।

सत्ता जाने से दुखी है बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस मुद्दे पर आक्रामक रुख अख्तियार करने पर पवार ने कहा कि सत्ता जाने के बाद उनका आरोप का सेशन शुरू हो गया है। सत्ता जाने के बाद वे दुखी हैं। इसलिए वे सत्ताधारी पार्टी के नेताओं को टार्गेट करते रहते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.