तथाकथित आतंकी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर शिकंजा कसने की दिशा में एक बार फिर एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने देश के 8 राज्यों के 200 ठिकानों पर छापेमारी की है। 27 सितंबर की सुबह इस छापेमारी के दौरान 170 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने 13 राज्यों में छापेमारी कर 106 पीएफआई के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था।
इन राज्यों में 200 ठिकानों पर छापा
27 सितंबर को जिन आठ राज्यों में छापेमारी की गई है, उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंसक प्रदर्शन की तैयारी की गुप्त सूचना मिलने पर एनआईए ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में 8 राज्यों में 200 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर एजेंसी ने 170 लोगों हिरासत में लिया है।
पहले भी हुई थी कार्रवाई
एनआईए ने 22 सितंबर को 11 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पीएफआई के दफ्तरों और उनके सदस्यों के यहां छापेमारी की थी। देशभर में 106 पीएफआई सदस्य गिरफ्तार हुए। इन पर टेरर फंडिंग और लोगों को प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने के लिए बरगलाने का आरोप है। इसी क्रम में पीएफआई के 18 सदस्यों को एनआईए ने 22 सितंबर की सुबह दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। इन पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर आतंकवादियों को धन मुहैया कराए और उनके लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की।
Join Our WhatsApp Community