जिंदा है तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, इस बैठक में हुआ शामिल

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे और कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद मुल्ला बरादर के गायब हो जाने पर उसके मरने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

143

अफगानिस्तान में तालिबान शासन की वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला मुल्ला अब्दुल गनी बरादर अभी जिंदा है। बरादर करीब एक साल बाद सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिया।

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे और कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद मुल्ला बरादर के गायब हो जाने पर उसके मरने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। तालिबान की वापसी के बाद बरादर को सरकार में उप प्रधानमंत्री बनाया गया था। तालिबान का सबसे चर्चित नेता बरादर ने अमेरिका, पाकिस्तान और दूसरे देशों के साथ तालिबान की वार्ता का नेतृत्व किया था। मुल्ला बरादर को काबुल में विदेशी राजनयिकों के साथ टीएपीए परियोजना पर चर्चा करते हुए देखा गया। टीएपीए परियोजना का पूरा नाम तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-इंडिया पाइपलाइन है, जिसके जरिए तुर्कमेनिस्तान से भारत तक गैस की सप्लाई होनी है।

इस बैठक में हुआ शामिल
अफगान मीडिया के अनुसार, दूसरे उप प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने टीएपीए पाइपलाइन कंपनी लिमिटेड के सीईओ, मुहम्मतमिरत अमानोव और अफगानिस्तान में तुर्कमेनिस्तान के राजदूत होजा ओवेज़ोव के साथ एक बैठक की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की मौजूदा परिस्थितियां तापी परियोजना के अनुकूल हैं। इससे इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए उचित अवसर पैदा किया है।

अक्टूबर 2022 में शुरू होगा परियोजना मार्ग का निर्माण
मुल्ला बरादर के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का इस्लामी अमीरात तापी परियोजना शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस क्षेत्र में किसी भी तरह के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। तालिबान सरकार के खान और पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि तापी परियोजना का निर्माण अक्टूबर 2022 तक शुरू हो जाएगा। मंत्रालय के प्रवक्ता एस्मातुल्लाह बुरहान ने कहा कि बैठकें हो चुकी हैं। हम अक्टूबर के मध्य या अंत में काम शुरू कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.