Supreme Court: 27 सितंबर से संविधान पीठ की सुनवाई का सीधा प्रसारण

27 सितंबर सर्वोच्च न्यायालय की तीन संविधान बेंच अलग-अलग मामलों की सुनवाई करेंगी।

124

सर्वोच्च न्यायालय के लिए 27 सितंबर का दिन ऐतिहासिक है। 27 सितंबर से संविधान बेंच के समक्ष होने वाली सुनवाई का सीधा प्रसारण होगा।

27 सितंबर सर्वोच्च न्यायालय की तीन संविधान बेंच अलग-अलग मामलों की सुनवाई करेंगी। पहली बेंच चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली, दूसरी बेंच जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और तीसरी बेंच जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली है।

ये भी पढ़ें – राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी सहित नौ कांग्रेस नेताओं पर चलेगा मुकदमा! जानिये, क्या है मामला

बेंच ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सुनवाई
चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली बेंच ईडब्ल्यूएस आरक्षण पर सुनवाई करेगी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच शिवसेना के मसले की सुनवाई करेगी जबकि जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच आल इंडिया बार एग्जामिनेशन के मामले की सुनवाई करेगी।

कार्यवाही का किया सीधा प्रसारण 
उल्लेखनीय है कि पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमना के अंतिम कार्यदिवस पर 26 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया था। 26 सितंबर 2018 को सर्वोच्च न्यायालय और हाई कोर्ट की कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग को सर्वोच्च न्यायालय ने हरी झंडी दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि भारत में कोर्ट सबके लिए खुला रखने की व्यवस्था है। अब लोगों को कोर्ट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.