असमः पीएफआई के आठ कार्यकर्ता चढ़े एनआईए के हत्थे, अब तक देश भर में ‘इतने’ लोग गिरफ्तार

112

पीएफआई के खिलाफ देश के सात से अधिक राज्यों के साथ असम में पुलिस ने छापेमारी की। देश भर में पीएफआई के 170 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। असम में पीएफआई के कुल आठ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

बताया गया है कि बीती रात पुलिस अभियान के दौरान पीएफआई के आठ नेता और सदस्यों को फिर से गिरफ्तार किया गया। कामरूप (ग्रामीण) जिला के दक्षिण कामरूप के कई इलाकों में पुलिस की छापेमारी चली। इस दौरान खुर्शेद आलम, शाहिदुल इस्लाम, रुहुल अमीन, सदागर अली, सलेमा यास्मिता, रफीकुल इस्लाम और आसिक इकबाल को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें – Good news for passengers: लखनऊ होकर 20 अक्टूबर से चलेगी चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ग्रुप ने किया गिरफ्तार 
इस बीच दरंग जिला पीएफआई अध्यक्ष अनीस अहमद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनीस अहमद 2015 से 2016 तक पीएफआई का अध्यक्ष था। अनीस अहमद को दलगांव से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी को असम पुलिस की स्पेशल ग्रुप ने गिरफ्तार किया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.