पुणे जिले में स्थित घोडेगांव इलाके में स्कूल बस पलट जाने से 44 छात्र घायल हो गए। इनमें 5 छात्र गंभीर हैं और 39 छात्रों को हल्की चोट आई है। मामूली घायल छात्रों का इलाज मंचर उपजिला अस्पताल और घोड़ेगांव ग्रामीण अस्पताल में हो रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल 5 छात्रों को पुणे जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें – मुंबईः बुर्का पहनने से मना किया तो हिंदू पत्नी को मुस्लिम पति ने दी ऐसी सजा
पुलिस के मुताबिक पिंपलगांव घोडे के मुक्ताई स्कूल के 44 छात्र आयुका संस्थान में टेलीस्कोप देखने गए थे। लौटते समय मंगलवार को दोपहर तकरीबन ढाई बजे घोडेगांव में बस गड्ढे में गिर कर पलट गई। गड्ढे में गिरते समय बस तीन पेड़ों से टकराई थी, जिससे उसकी रफ्तार कम हो गई थी और बड़ा हादसा टल गया। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से सभी छात्रों को बस से निकाला। बस में सवार दो शिक्षक और चालक इस घटना में बाल-बाल बच गए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही अंबेगांव विद्या विकास मंडल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
Join Our WhatsApp Community