उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) संस्था पर केंद्र सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस संस्था की गतिविधियों पर विशेष सावधानी बरती जाएगी।
देवेंद्र फडणवीस ने 28 सितंबर को पत्रकारों को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पीएफआई चर्चा में है। इस संगठन को अब केंद्र सरकार ने 5 साल के लिए बैन कर दिया है। गृह मंत्रालय ने जांच एजेंसियों की सिफारिश पर यह फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने इस संबंध में एक अध्यादेश भी जारी किया है।
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा कि क्या इन संगठनों का कोई अन्य कनेक्शन है। संगठन के जिस खाते से पैसे का लेन-देन हुआ है, उसका पहले सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद ही दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फडणवीस ने कहा कि केरल देश का पहला राज्य था जिसने पीएफआई संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, जिसके बाद विभिन्न राज्यों से यह मांग आई। पिछले दिनों छापेमारी के दौरान सबूत मिलने के बाद केंद्र सरकार ने संगठन पर प्रतिबंध लगाया है। संस्था से जुड़े लोगों ने राज्य में विभिन्न जगहों पर लोगों को भड़काने की कोशिश की थी।