रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (01027) का संचालन 01 से 30 अक्टूबर के बीच करेगा। इससे दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी।
दादर से गोरखपुर
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (01027) का संचालन 01 से 30 अक्टूबर के बीच प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार तथा गुरुवार को 18 फेरों में चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन दादर स्टेशन से अपराह्न 02:15 बजे प्रस्थान कर इटारसी, रानी कमलापति, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, चित्रकूट धाम, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, मऊ, भटनी, देवरिया सदर होते हुए दूसरे दिन देर रात 02:45 बजे गोरखपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें – रेल यात्री ध्यान दें! गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस में इस तिथि से लगेंगे अतिरिक्त कोच
गोरखपुर से दादर
इसी तरह से (01028) गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन 03 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार,मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को 18 फेरों में चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से अपराह्न 02:25 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर, भटनी, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट धाम, ललितपुर, बीना, इटारसी होते हुए तीसरे दिन तड़के सुबह 03:30 बजे दादर स्टेशन पर पहुंचेगी।