योगी की राह पर खट्टर, मूसेवाला की हत्या के इस आरोपी के घर पर गरजा बुलडोजर

राजस्थान से सटे हरियाणा के मडोसिया गांव में पुलिस बल ने एक गैंगस्टर कीे घर पर बुलडोजर चलवा दिया।

113

लगता है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर चलने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मजबूर हो गए हैं। शायद इसलिए यूपी के बाद अब हरियाणा पुलिस ने भी गैंगस्टर की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के आरोपित व मकोका को लेकर तिहाड़ जेल में बंद लोरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे मिंटू उर्फ बिंटू मडोसिया के अवैध रूप से बनाए गए मकान को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया।

राजस्थान से सटे भिवानी के बहल थाना क्षेत्र के मडोसिया गांव में 28 सितंबर को भारी पुलिस बल यहां गैंगस्टर मिंटू उर्फ बिंटू मडोसिया के मकान को जमींदोज करने आए। हत्यारोपी मिंटू फिलहाल सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के साथ मकोका को लेकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उसने अपने गांव में पंचायत की 7 कनाल जमीन पर अवैध कब्जा कर चारदीवारी की और मकान बनाया हुआ था। पुलिस ने सारे सबूत जुटाए और डीएसपी जगत सिंह मोर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तीन जेसीबी लेकर पहुंचे। देखते ही देखते गैंगस्टर बिंटू मडोसिया के मकान को ध्वस्त कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक संकटः पार्टी हाईकमान ने गहलोत समर्थक इन तीन नेताओं को थमाया नोटिस

हत्या, लूट, अपहरण जैसे मामले दर्ज
डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि गैंगस्टर बिंटू मकोका व सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तिहाड़ जेल में बंद है। जिस पर हत्या, लूट, अपहरण जैसे 20 संगीन मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि ये मकान अपराधियों का ठिकाना था। जिसमें अंदर जाने का केवल एक रास्ता व भागने के कई रास्ते बने हुये थे। दीवारों पर कंटीले तार व सीसीटीवी लगाए गए थे। ताकि बाहर की हर गतिविधि पर अंदर बैठे या बाहर कहीं से भी निगरानी रखी जा सके।

डीएसपी जगत सिंह मोर ने बताया कि जिले में हर छोटे-बड़े अपराधियों की अवैध संपत्तियों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद हर अपराधी की ऐसी अवैध संपत्ति को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.