पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने एक बार फिर हिंसक धमकियां देना शुरू कर दिया है। एक वीडियो वायरल हुआ है जो मालदा जिले के तृणमूल अध्यक्ष और मालती पुर के विधायक अब्दुल रहीम बख्शी का है। वह विपक्षी भाजपा, कांग्रेस और माकपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बूथ यानी मतदान केंद्रों के अंदर नहीं घुसने देने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर किसी की हिम्मत हो तो मतदान केंद्र के अंदर घुस कर दिखा दे। हाथ पैर तोड़ दिया जाएगा पैर काट लिया जाएगा।
इस वीडियो में वह भाजपा, माकपा और कांग्रेस का नाम लेकर कार्यकर्ताओं को वह धमकी दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि आने वाला चुनाव हर हाल में तृणमूल कांग्रेस जीतेगी और चाहे जिस तरह से जितना पड़े जीतेंगे।
ये भी पढ़ें – ऊधमपुर के दोमेल पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी बस में विस्फोट, दो लोग घायल
कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल
सोशल मीडिया पर तेजी से उनका यह वीडियो शेयर किया जा रहा है और तृणमूल कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस बारे में फिलहाल अब्दुल रहीम ने कोई सफाई नहीं दी है। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो एक दिन पहले का है।