Assam boat accident: ब्रह्मपुत्र नदी में डूबी नाव, डूबे लोगों का बचाव अभियान जारी

134

धुबरी जिले के भसानी चर (नदी का छाड़न वाला क्षेत्र) इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी में नाव डूब जाने की वजह से 10 से 12 लोग लापता हो गए हैं। इन लोगों में राजस्व चक्र अधिकारी सहित कई कर्मचारी शामिल हैं। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में लापता लोगों की तलाश और राहत अभियान में जुटी है।

जानकारी के अनुसार 29 सितंबर को धुबरी राजस्व चक्र अधिकारी संजू दास के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक दल आमिने चर इलाके में फील्ड वेरिफिकेशन करने गए हुए थे। फील्ड वेरिफिकेशन करने के बाद लौटते समय जिले के फुलबारी में ब्रह्मपुत्र नद पर निर्माणाधीन पुल के पास आयरन जंगल के पास उनकी नाव पानी में डूब गयी। नाव डूबने से राजस्व चक्र अधिकारी संजू दास, लाट मंडल (लेखपाल) निजामुद्दीन, पीटर नामक एक अन्य सहकर्मी समेत 10 से 12 लोग नदी के तेज बहाव में बह गए।

ये भी पढ़ें – भारत रत्न लता मंगेशकर इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ म्यूजिक को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे कही ये बात

नदी में डूबे लोगों की तलाशी जारी
जिले के अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया है कि घटना की खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ के जवान नदी में डूबे लोगों की तलाशी के लिए अभियान चला रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.