राजस्थान में उपजे राजनीतिक संकट को लेकर कांग्रेस आलाकमान लगातार सोच-विचार कर रहा है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक से दो दिन में राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला ले सकती हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 सितंबर को सोनिया गांधी से मुलाकात कर राज्य में उपजे अराजक माहौल के लिए माफी मांग ली है लेकिन सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर आलाकमान अभी विचार कर रहा है। आज मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने भी साफ किया कि वह पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं कर रहे हैं और राजस्थान में उपजे राजनीतिक संकट को लेकर वह दुखी हैं।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
उल्लेखनीय है कि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि गहलोत मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे या फिर पार्टी किसी और को मुख्यमंत्री बनाएगी। जब गहलोत से पत्रकारों ने इस मुद्दे पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस फैसले पर अधिकार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का है वह जो फैसला लेंगी सबको मान्य होगा।