मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 5-जी तकनीक शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में क्रांति लाएगी। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से नेटवर्क की स्पीड बढ़ेगी जिससे शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बैंकिंग सहित सभी क्षेत्रों में कामकाज में तेजी आएगी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 1 अक्टूबर को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के सावित्रीबाई फुले स्कूल नंबर 8 के छात्रों के साथ उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का इस संदर्भ में कार्यक्रम देख रहे थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री खुद छात्रों के बीच ही बैठे और छात्रों से बातचीत की। मौके पर होमगार्ड फोर्स-सिविल डिफेंस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बृजेश सिंह ने सरल शब्दों में 5 जी तकनीक के बारे में छात्रों को जानकारी दी। बृजेश सिंह ने वन-जी से फाइव-जी तक टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के सफर को तस्वीरों के जरिए समझाया। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए मोबाइल का प्रयोग करें। साथ ही उन्होंने इस नई तकनीक का उपयोग देश और स्वयं की भलाई के लिए करने की अपील की।
छात्रों को दी ये सलाह
मुख्यमंत्री ने छात्रों को सलाह दी कि इंटरनेट की स्पीड का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए करें न कि गेम और मूवी डाउनलोड करने के लिए। मुख्यमंत्री ने छात्रों को बधाई देते हुए राष्ट्रव्यापी उद्घाटन कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र से पनवेल के स्कूल के चयन के लिए भी प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस नई तकनीक से छात्रों को डिजिटल विजुअल के माध्यम से विषय को समझने में आसानी होगी और स्कूल की कक्षाएं सामान्य कक्षाओं के बजाय स्मार्ट कक्षाएं बन जाएंगी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर, रायगढ़ के जिलाधिकारी महेंद्र कल्याणकर, पनवेल नगर आयुक्त गणेश देशमुख सहित अन्य अधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।