म्यामांर में सेना और विद्रोहियों के बीच युद्ध की स्थिति है। इस बीच एक बड़ी घटना हो गई, जब म्यांमार नेशनल एयरलाइन्स का विमान लोइकाव हवाई अड्डे पर उतरनेवाला था। इस बीच किसी ने विमान पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीन गोलियां विमान पर लगी। एक गोली केबिन से होती हुई यात्री के गले और चेहरे के बीच जा लगी। इससे विमान में आपातस्थिति बन गई।
इस विमान में 63 यात्री सवार थे। जब गोली चलाई गई विमान लोइकाव हवाई अड्डे से 6 किलोमीटर दूर था और लगभग 3,280 फीट की उंचाई पर उड़ रहा था।
म्यांमार में सैन्य शासन है, वहां स्थानीय विद्रोही गुट और सेना के बीच भयंकर लड़ाई छिड़ी हुई है। सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जाव मिन टुन ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।
सुरक्षा को देखते हुए लोइकाव से सभी उड़ानों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने इस देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ने का मामला माना है। जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Join Our WhatsApp Community