उड़ते विमान में यात्री के गले से बहने लगा लहू, म्यांमार में मचा महासंग्राम

म्यांमार में सेना ने आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार के सत्ताविहीन कर दिया था। इसके बाद से देश में अशांति का वातावरण है। विभिन्न विद्रोही गुट सेना से युद्ध कर रहे हैं।

248

म्यामांर में सेना और विद्रोहियों के बीच युद्ध की स्थिति है। इस बीच एक बड़ी घटना हो गई, जब म्यांमार नेशनल एयरलाइन्स का विमान लोइकाव हवाई अड्डे पर उतरनेवाला था। इस बीच किसी ने विमान पर फायरिंग कर दी, जिसमें तीन गोलियां विमान पर लगी। एक गोली केबिन से होती हुई यात्री के गले और चेहरे के बीच जा लगी। इससे विमान में आपातस्थिति बन गई।

इस विमान में 63 यात्री सवार थे। जब गोली चलाई गई विमान लोइकाव हवाई अड्डे से 6 किलोमीटर दूर था और लगभग 3,280 फीट की उंचाई पर उड़ रहा था।

म्यांमार में सैन्य शासन है, वहां स्थानीय विद्रोही गुट और सेना के बीच भयंकर लड़ाई छिड़ी हुई है। सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जाव मिन टुन ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।

ये भी पढ़ें – जीएसटी राजस्व संग्रह में महाराष्ट्र नंबर वन, बाकी प्रदेशों का क्या है हाल? जानिये, इस खबर में

सुरक्षा को देखते हुए लोइकाव से सभी उड़ानों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने इस देश के विरुद्ध युद्ध छेड़ने का मामला माना है। जिस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.