मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) ने रविवार को तकरीबन 34 करोड़ रुपये की पांच किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। यह हेरोइन एक यात्री के ट्रॉली बैग में विशेष रूप से बनाए गए छेद में छिपा कर लाई गई थी। कस्टम ने यात्री को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पेश किया, जहां से आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, वो क्यों लड़ रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव
कस्टम सूत्रों के अनुसार विभाग को मादक पदार्थ सहित यात्री के आने की सूचना पहले ही मिल गई थी। इस सूचना पर सतर्क रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक यात्री की बैग की तलाशी ली। बैग में पहले तो कुछ नहीं मिला, लेकिन जब बैग की गहन तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर लाई गई 4970 ग्राम हेरोइन मिली। इसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 34.79 करोड़ रुपये आंकी गई है। मुंबई कस्टम की टीम आरोपित से उसके अन्य साथियों और उसके गंतव्य की जानकारी करने की कोशिश कर रही है।
Join Our WhatsApp Community