उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारों पर घर जाने के लिए ट्रेनों में कन्फर्म टिकट न मिल पाने से परेशान यात्रियों की समस्या का समाधान रेल विभाग ने कर दिया है। अब मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 10 ट्रेनों में पूर्वांचल एवं बिहार के विभिन्न जिलों, दिल्ली, जम्मू जाने के लिए सीट उपलब्ध है और कंफर्म टिकट मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें – सोमालियाः हमलों में 12 लोगों की मौत, इस संगठन ने ली जिम्मेदारी
यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास
सिंह ने बताया कि दीपावली, भैया दूज, छठ पूजा और गंगा स्नान पर जाने वाले यात्रियों की काफी तादाद है। जम्मू, दिल्ली, पंजाब से भारी संख्या में यात्रियों ने त्योहारों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए सफर शुरू कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए त्योहारों को लेकर चलायी जा रहीं स्पेशल ट्रेनों में अनारक्षित कोचों की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर तक कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनमें बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार आरक्षण करा सकते हैं। रेल विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।