दुबई में महानवमी पर खुले मंदिर के पट, विजयादशमी से सब कर सकेंगे दर्शन

दुबई में बने नए हिंदू मंदिर के पट महानवमी पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं।

166

संयुक्त अरब अमीरात के प्रमुख शहर दुबई में बने नए हिंदू मंदिर के पट महानवमी पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। महानवमी को औपचारिक आयोजन के बाद विजयादशमी से आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खुल जाएगा।

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के जेबेल अली इलाके में नया एवं भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 4 अक्टूबर को महानवमी के पावन पर्व पर इस मंदिर के पट खोल दिए गए। मंगलवार शाम को समारोह पूर्वक मंदिर के पट खोले जाने के बाद अब 5 अक्टूबर यानी विजयादशमी से मंदिर सभी दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर में दर्शन के लिए क्यू आर कोड से बुकिंग की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है, ताकि वहां अधिक संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को नियोजित किया जा सके।

ये भी पढ़ें – डीसीडब्ल्यू ने तेजाब मामले में दिल्ली सरकार के डिविजनल कमिश्नर को जारी किया नोटिस

बताया गया कि नया मंदिर अत्यधिक भव्य स्वरूप में सामने आया है। दरअसल नया मंदिर संयुक्त अरब अमीरात के प्राचीन मंदिरों में से एक सिंधी गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है। विस्तार की प्रक्रिया फरवरी 2020 में शुरू हुई थी और ढाई साल में नया एवं भव्य मंदिर बनकर तैयार है। मंदिर में स्थापित 16 हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के दर्शन की सार्वजनिक शुरुआत 5 अक्टूबर को दशहरा उत्सव के साथ हो जाएगी। यहां श्रद्धालुओं को श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के दर्शन भी हो सकेंगे। इससे पहले एक सितंबर 2022 को आगंतुकों को सफेद संगमरमर से बने इस भव्य मंदिर के अंदरूनी हिस्से की झलक पाने की अनुमति दी गयी थी। मंदिर में सजावटी स्तंभों के साथ छत पर घंटियां लगाई गयी हैं। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, दुबई का नया मंदिर सुबह 6:30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। मंदिर में रोज 1000 से 1200 भक्त आसानी से दर्शन कर सकेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.