दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 में भारत को 49 रन से हराया, टीम इंडिया के नाम रही श्रृंखला

121

दक्षिण अफ्रीका ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में भारत को 49 रनों से हरा दिया है। हालांकि भारतीय टीम ने इस टी20 सीरीज को 2-1 अपने नाम किया। मेहमान टीम की इस जीत के हीरो दो खब्बू बल्लेबाज राइली रूसो (नाबाद 100 रन) और क्विंटन डिकॉक (68 रन) रहे।

दक्षिण अफ्रीका के 228 रन के विशास लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं कोहली के स्थान पर टीम में जगह पाने वाले श्रेयश अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिर दोनोंं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने पारी संभालने की कोशिश की। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई। पंत ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए लेकिन वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। पंत को लुंगी नगिदी ने 27 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद, दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई शुरू की लेकिन कार्तिक के एक गलत शॉट ने उनसे अर्धशतक बनाने का मौका छीन लिया। कार्तिक 21 बॉल में 46 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं पिछले मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव इस बार कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार के नक्शेकदम पर चलते हुए अक्षर पटेल (9 रन) भी सस्ते में चलते बने। आखिर में टीम इंडिया के टैलेंडर्स ने थोड़ा जोर लगाया, जिससे टीम का स्कोर 178 रन तक पहुंच सका। इसमें दीपक चहर 31 रन, उमेश यादव 20 रन और हर्षल पटेल ने 17 रन का योगदान रहा। दक्षिण अफ्रीका के लिए प्रिटोरियस, केशव महाराज, नगिदी और पार्नेल ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कगिसो रबाडा किफायती रहने के बावजूद एक विकेट ही हासिल कर सके।

ये भी पढ़ें – डिजिटल इंडिया के तहत लगेंगे 25 हजार टावर, 26 हजार करोड़ रुपये मंजूर

अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक 
इससे पहले, मेहमान टीम ने राइली रूसो और क्विंटन डीकॉक के बल पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रूसो ने इस मौच में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 48 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली। वहीं क्विंटन डीकॉक 43 बॉल पर 68 रन बनाकर आउट हुए। जबकि आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने हैट्रीक छक्के लगाए। भारत की तरफ से उमेश यादव और दीपक चहर को ही एक-एक सफलता मिल सकी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.