गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने पशु तस्करी के मामले में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 14 मवेशियों को भी पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने 5 अक्टूबर को बताया कि जोराबाट पुलिस चौकी प्रभारी कपिल पाठक के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान अवैध रूप से एक 407 ट्रक (एएस-01ईसी-6384) को जब्त किया गया। ट्रक के जरिए अवैध रूप से 14 मवेशियों की तस्करी की जा रही थी।
ट्रक में अवैध तरीके से सभी पशुओं को मोरीगांव जिला से मेघालय के बर्नीहाट स्थित पशु बाजार में भेजा जा रहा था। इस मामले में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पशु तस्करों की पहचान लादेन अली और महीदुल अली के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए
मोरीगांव के रहने वाले हैं तस्कर
गिरफ्तार दोनों आरोपी मोरीगांव जिला के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने के बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है।