अमेरिका में भारतीय परिवार की टार्गेट किलिंग या अपहरण कर हत्या? गुत्थी में उलझी सिख परिवार के साथ घटी घटना

कैलिफोर्निया मे अपहृत भारतीय परिवार का गन पॉइंट पर अपहरण किया गया था। जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस जांच कर रही थी लेकिन उस बीच सभी के शव मिले हैं।

130

कैलिफोर्निया में जघन्य अपराध हुआ है, जिसमें एक भारतीय परिवार का अपहरण करके हत्या कर दी गई है। मृतक लोगों मे आठ महीने की बच्ची भी है। यह परिवार पंजाब का रहनेवाला था।

मर्ड काउंटी क्षेत्र से शेरिफ पुलिस को चार शव मिले हैं। जिसमें लोगों का नाम जसदीप सिंह (36 वर्ष), उनकी पत्नी जसलीन कौर (27 वर्ष) उनकी आठ महीने की बच्ची और अमनदीप सिंह है। इस प्रकरण के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने एक संशयित को गिरफ्तार भी किया था, जिसका नाम जीसस मैन्यूअल सलगाडो है, उसने भी आत्महत्या करने की कोशिश की और अब उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें – गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, हमलावर ने की धुआंधार फायरिंग, 18 लोगों की मौत

इस प्रकरण को टार्गेट किलिंग या हेट क्राइम से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इसके पहले भी इस प्रकार की घटनाएं अमेरिका में होती रही है। इसके अलावा अपहरण किये जाने के बाद हत्या हुई है, इसलिए इसका स्थानीय अपराध से संबंध होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस अपराध में मारे गए सभी लोग पंजाब के होशियारपुर के टांडा हरसी गांव के रहनेवाले थे। जसदीप सिंह का कैलिफोर्निया में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.