देश की राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एशिया के सबसे बड़े कपड़ा के मार्केट में 5 अक्टूबर की शाम भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गई, साथ ही करोड़ों रुपये के माल का भी नुकसान हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने दिल्ली के तमाम इलाकों से इकट्ठा कर 35 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा, जिन्होंने कई घंटे तक पानी की बौछार कर आग पर नियंत्रण किया। राहत की बात ये है कि, हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के गांधी इलाके में एशिया का सबसे बड़ा कपड़ों का बाजार है। इसी मार्केट में बनी 3 मंजिला इमारत की एक दुकान में 5 अक्टूबर शाम अचानक आग भड़क उठी। आग की चिंगारी जैसे ही बाहर की ओर आने लगी, लोगों ने इसकी जानकारी जल्द से दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड ने शुरू में 4 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं। लेकिन, जब आग काबू को में नहीं कर पाया गया तो वायरलेस कर दिल्ली के विभिन्न फायर स्टेशनों से दमकल गाड़ियां मौके पर बुलाई गई। दुकानों में लगी भीषण आग पर पानी छिड़कने के साथ ही जो लोग बाजार में फंसे थे उन्हें भई बाहर निकाला गया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘गांधीनगर की कपड़ा मार्केट में आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण। दमकल विभाग आग बुझाने के काम में तेजी से जुटा है।
Join Our WhatsApp Community