शराब घोटाले में 35 ठिकानों पर ED के छापेमारी चल रही है, दिल्ली-यूपी-पंजाब में शराब कारोबारियों पर रेड शराब घोटाले में ED ने एक बार फिर छापेमारी की है। ईडी ने इस बार दिल्ली के अलावा यूपी और पंजाब के कारोबारियों को भी निशाना बनाया है।
ईडी ने 4 अक्टूबर को छापेमारी में एक साथ 35 ठिकानों पर रेड मारी है। दिल्ली के जोरबाग में रहने वाले एक कारोबारी के परिवार के सदस्य को ईडी की टीम अनपे साथ ले गई है।
ये भी पढ़ें – यूक्रेन युद्ध और ऊर्जा संकट पर चर्चा को जुटे यूरोप के 44 देश
दिल्ली के शराब घोटाले में लगातार छापेमारी का सिलसिला जारी है। 4 अक्टूबर को ED ने दिल्ली सहित कई राज्यों में 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब के शहरों में भी रेड मारी है। जांच एजेंसी के निशाने पर शराब कारोबारी हैं।
जांच करने वाली एजेंसी ने मेसर्स इंडो स्प्रिट्स के एमडी समीर महेंद्रू के ठिकाने पर भी ठिकाने पर भी छापा मारा है। ये दिल्ली के जोर बाग इलाके में रहते हैं। उन पर 1 करोड़ रुपए मेसर्स राधा इंडस्ट्रीज के राजेन्द्र प्लेस स्थित यूको बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप है।
छापेमारी के बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा,’पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे। कुछ नहीं मिला। अभी ईडी के छापे मारेंगे। इसमें कुछ नहीं निकलेगा। देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है, अरविंद केजरीवालजी जो काम कर रहे हैं, उसे रोकने का काम हो रहा है। लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे।
Join Our WhatsApp Community