हिंदू महासभा के वरिष्ठ नेता माधवराव नागरकर का 22 सितंबर को वृद्धावस्था में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार छत्रपति शिवाजी महाराज उद्यान यानी शिवाजी पार्क स्थित हिंदू कब्रिस्तान में किया गया। उनके परिवार में पत्नी, बेटा, बेटी, बहू, दामाद और पोते-पोतियां हैं। नागरकर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में गणमान्य लोगों ने नागरकर को श्रद्धांजलि दी।
नागरकर ने वीर सावरकर के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए ‘हिन्दू मित्र मंडल’ की स्थापना की थी। उन्होंने इस माध्यम से महापुरुषों की स्मृति में व्याख्यान आयोजित किए। सामाजिक रूप से प्रतिबद्ध नागरकर का मसूराश्रम के स्वर्गीय ब्रह्मचारी विश्वनाथजी के साथ घनिष्ठ संबंध था। उन्होंने हिंदू महासभा के मंच से लगातार वीर सावरकर के हिंदू धर्म को बढ़ावा दिया। वह हिंदू महासभा के एक वफादार कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय थे। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य के मुख्य कार्यकारी का पद संभाला। हिंदू महासभा के पूर्व नेता स्व. विक्रमराव सावरकर, स्व. गोपालराव गोडसे और स्व. माधवराव पाठक के मार्गदर्शन में हिंदू महासभा में काम किया।
Join Our WhatsApp Community