शहर में 50 बस यात्रियों के लिए शुक्रवार काला शुक्रवार साबित हुआ। यह लोग एक निजी लक्जरी बस से यात्रा कर रहे थे, इस बीच नासिक में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें लगभग 12 यात्री नींद में ही राख हो गए जबकि, 34 लोगों को शहर के विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नासिक औरंगाबाद सड़क पर सबेरे 4.20 पर यवतमाल से आ रही चिंतामणी नामक बस की ट्रक से भिडंत हो गई। इसमें ट्रक के ईंधन की टंकी फूट गई, जिससे बस में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि, बस में सवार लगभग 50 यात्रियों में से सभी को निकलने का अवसर भी नहीं मिला। गहरी निद्रा में सवार बस यात्रियों में से सबेरे तक 12 लोगों की जीवित जलने से मौत की सूचना है। जबकि 34 बस यात्रियों को शहर के निजी और सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें – राणे ने उद्धव ठाकरे पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- “मैं आज भी जिंदा हूं!”
मुख्यमंत्री ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पालक मंत्री दादा भुसे ने प्रशासन को तत्काल सभी घायल यात्रियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती करवाकर इलाज कराने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की घोषणा की गई है।