उत्तर प्रदेश एटीएस को आतंकवाद पर शिकंजा कसने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। अल कायदा के आठ आतंकियों को धर दबोचने में उसे कामयाबी मिली है। इनके कनेक्शन सहारनपुर और शामली से बताए जा रहे हैं।
यूपी एटीएस ने छापा मारकर इन्हें गिरफ्तार किया। आठ में से चार सहारनपुर और एक शामली से पकड़े गए हैं। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार ये खुद तो आतंकवाद फैलाने में जुटे हुए थे ही, साथ ही लोगों को इसके लिए उकसाने के भी षड्यंत्र रचते थे। ये उत्तर प्रदेश में आतंकियों के नेट वर्क तैयार करने में जुटे थे।
इन संगठनों से जुड़े थे आतंकी
एटीएस के अनुसार एजेंसी के अधिकारियों को इनके बारे में सूचना प्राप्त हो रही थी। बताया जा रहा था कि अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट या अल कायदा बर्र ए सागिर और सहयोगी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश भारतीय उपमहाद्वीप में गजबा ए हिंद के साथ मिलकर आतंकी नेटवर्क तैयार कर रहे थे।
इन राज्यों में तैयार कर रहे हैं नेटवर्क
पश्चिम बंगाल और असम के बाद अब ये कट्टरपंथी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश औक उत्तराखंड आदि राज्यों में आतंकवाद का नेटवर्क तैयार करने में जुटे थे। ये खुद तो सक्रिय थे ही दूसरे लोगों को भी इसके लिए उकसा रहे थे।