शिंदे समूह को बालासाहेब की शिवसेना नाम मिलने से उद्धव ठाकरे समूह नाराज

उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के समक्ष पहले क्रम में इसी नाम की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग ने यह नाम शिंदे समूह को दे दिया।

120

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह को बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना नाम मिलने से उद्धव ठाकरे समूह नाराज हो गया है। ठाकरे समूह के प्रवक्ता अनिल परब ने कहा कि चुनाव आयोग ने पक्षपातपूर्ण निर्णय लिया है, इसलिए आयोग के इस फैसले को 11 अक्टूबर को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

अनिल परब ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के समक्ष पहले क्रम में इसी नाम की मांग की थी लेकिन चुनाव आयोग ने यह नाम शिंदे समूह को दे दिया। उनकी बात को अनसुना कर दिया है। इसलिए हम आयोग के फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे। अनिल परब ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे, उद्धव ठाकरे के पिता हैं, फिर चुनाव आयोग यह नाम शिंदे समूह को कैसे दे सकता है।

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामलाः भाजपा ने केजरीवाल की मानसिकता पर उठाए सवाल

चुनाव चिन्ह पेश करने का दिया आदेश
दरअसल 10 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने ठाकरे समूह को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम दिया है और शिंदे समूह को बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना नाम दिया है। इसी तरह चुनाव आयोग ने ठाकरे समूह को जलती मशाल चुनाव चिन्ह दिया है। जबकि शिंदे समूह की ओर पेश किए गए तीनों चुनाव चिन्ह को रद्द कर दिया है। चुनाव आयोग ने शिंदे समूह को फिर से 11 अक्टूबर को दस बजे तक तीन अलग चुनाव चिन्ह पेश करने का आदेश दिया है। शिंदे समूह ने चुनाव आयोग से त्रिशूल, उगते सूरज और गदा का चुनाव चिह्न देने की मांग की थी, जिसे चुनाव आयोग ने ठुकरा दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.