राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 11 अक्टूबर को टेरर फंडिंग के मामले में जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक इनमें पुंछ जिले, जम्मू, राजौरी, पुलवामा, श्रीनगर, बडगाम, बांदीपोरा, शोपियां आदि शहर शामिल हैं। जमात-ए-इस्लामी के लिए काम करने वाले अल-हुदा-एजुकेशनल ट्रस्ट के फंडिंग पैटर्न को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा मामला दर्ज किया गया है, एक समूह जिसे जम्मू-कश्मीर में एक अवैध संगठन घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामलाः भाजपा ने केजरीवाल की मानसिकता पर उठाए सवाल
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इस बीच कुछ दिन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देशभर में पीएफआई के दफ्तरों पर छापेमारी की थी। इसमें 100 से अधिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद केंद्र सरकार ने इस संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही उनका ट्विटर अकाउंट भी बैन कर दिया गया था। उसके बाद देश भर में कई मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया।