पश्चिम रेलवे : डबल ट्रैक कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

13,15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-राधनपुर-पालनपुर की बजाय सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-मेहसाणा के रास्ते चलेगी।

137

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के सामाख्याली और पालनपुर सेक्शन के कीड़ियानगर, भुटकीया भीमासर और आडेसर स्टेशनों के बीच डबल ट्रैक कार्य के चलते गांधीधाम-जोधपुर-गांधीधाम और भुज-पालनपुर-भुज एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त रहेंगी तथा भुज-बांद्रा टर्मिनस एवं भुज-बरेली-भुज परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

अहमदाबाद मंडल से मिली जानकारी के अनुसार डबल ट्रेक कार्य के कारण 12 और 15 अक्टूबर 2022 की ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। 13 और 16 अक्टूबर 2022 की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। 13 से 16 अक्टूबर 2022 तक ट्रेन संख्या 20927/20928 भुज-पालनपुर-भुज एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। इसी प्रकार 14 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 12966 भुज-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-पालनपुर-अहमदाबाद की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-अहमदाबाद के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन गांधीधाम से 02:35 देरी से रवाना होगी। 12,14 और 16 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग पालनपुर-राधनपुर-सामाख्याली की बजाय पालनपुर-उंझा-मेहसाणा-विरमगाम-सामाख्याली के रास्ते चलेगी।

यह भी पढ़ें – पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल सहित ‘इतने’ स्टेशनों पर लगे ओडीओपी स्टॉल, ये है उद्देश्य

इसी तरह 13,15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सामाख्याली-राधनपुर-पालनपुर की बजाय सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-मेहसाणा के रास्ते चलेगी।13 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-पालनपुर-सामाख्याली की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-धांगध्रा-सामाख्याली के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 02:30 देरी से रवाना होगी। 15 अक्टूबर 2022 को ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग अहमदाबाद-पालनपुर-सामाख्याली की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-धांगध्रा-सामाख्याली के रास्ते चलेगी। इस डायवर्जन के चलते यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 02:30 देरी से रवाना होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.