नेपाल के बीरगंज में 28 लाख 56 हजार भारतीय नोट के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार

भारत से नेपाल लाये जा रहे 28 लाख 56 हजार भारतीय रुपये बरामद हुए है।

113

भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल-बीरगंज सड़क खंड के रजत जयंती चौक पर पुलिस ने 12 अक्टूबर को रक्सौल की तरफ से नेपाल जा रही तीन महिलाओं को पकड़ा है। इनके पास से गैरकानूनी रूप से भारत से नेपाल लाए जा रहे 28 लाख 56 हजार भारतीय रुपये बरामद हुए है। महिलाओं के पास से बरामद रुपये 500 और 2000 के नोट में हैं।

नेपाल के पर्सा जिला के एसपी रमेश कुमार बस्नेत ने बताया कि नेपाल में आम चुनाव को लेकर सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में नेपाल के पर्सा जिला की इनरवा और वीरता पुलिस की संयुक्त रूप से जांच में भारत से नेपाल पैदल जा रही इन महिलाओं की जांच की गई। इनके झोले से भारतीय रुपये को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि नेपाल में भारत के पांच सौ और दो हजार के नोट रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है। पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें – भारत की विकास दर अन्य देशों की तुलना में बेहतरः आईएमएफ

भारतीय नोट बरामद हुए
इस संबंध में पर्सा जिला पुलिस के मीडिया प्रभारी सह डीएसपी दीपक गिरी ने बताया कि हिरासत में ली गई तीनों महिला की पहचान नेपाल के नुवाकोट की अनिता तामांग, सरिता अग्रवाल व धाडिंग की मंजू तामांग के रूप में हुई है। तीनों के पास से कुल 28 लाख 56 हजार रुपये भारतीय नोट बरामद हुए हैं। इनमें से एक के पास से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ ही तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.