आधार कार्ड हर भारतीय के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। लगभग सभी सरकारी दस्तावेज और बैंक खाते आधार कार्ड से जुड़े हुए हैं। इसलिए आधार कार्ड का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। यूआईडीएआई लगातार नागरिकों को अहम निर्देश दे रहा है। इस बीच हाल ही में यूआईडीएआई ने एक नोटिस जारी की है।
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो यह खबर आपके लिए अहम है। यूआईडीएआई ने एक नोटिस जारी की है जिसमें 10 साल पहले आधार कार्ड लेने वाले नागरिकों को अपने दस्तावेज और अन्य विवरण अपडेट करने चाहिए।
Update your #Aadhaar and enjoy its many benefits!
Aadhaar is beneficial in availing various government and non-government services like Driving licence, opening bank accounts, etc.
Book your appointment today- https://t.co/4oHl348R3A @UIDAIGuwahati @GoI_MeitY @mygovindia pic.twitter.com/EQ1vqseng9— Aadhaar (@UIDAI) October 12, 2022
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी!
दस्तावेज अपडेट करने का किया अनुरोध
आप आधार कार्ड में ऑनलाइन और आधार कार्ड केंद्रों पर जाकर जानकारी अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, जानकारी को अपडेट करने का काम अनिवार्य नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया है, उनसे दस्तावेज अपडेट करने का अनुरोध किया गया है। आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको MyAadhaar पोर्टल पर जाना होगा। इसके अलावा अपडेशन का यह काम ऑफलाइन यानी आधार केंद्र पर जाकर भी किया जा सकता है।