केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। गृह मंत्री यहां भोपाल में मेडिकल की पढ़ाई का हिन्दी मीडिया में शुभारम्भ करेंगे और ग्वालियर में एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। ग्वालियर प्रवास के दौरान अमित शाह पहली बार सिंधिया घराने के महल (जयविलास पैलेस) के अतिथि बनेंगे। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उनकी मेजबानी करेंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह करीब डेढ़ घंटे महल में रहेंगे और लजीज व्यंजन का स्वाद भी चखेंगे।
केन्द्रीय मंत्री शाह की मेजबानी के लिए जयविलास पैलेस में तैयारियां शुरू हो गई हैं। सिंधिया स्वयं अपनी देख-रेख में गृह मंत्री के स्वागत की तैयारियां देख रहे हैं। 12 अक्टूबर की रात दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि यह एक एतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में होने जा रहा है।
इस तरह है कार्यक्रम
केन्द्रीय मंत्री शाह 16 अक्टूबर को ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करेंगे। इस दिन वे दोपहर 3.00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और इसके बाद सीधे भूमिपूजन स्थल पर जाएंगे। यहां करीब 10 मिनट शिलान्यास का कार्यक्रम चलेगा, जिसे मेले में आयोजित कार्यक्रम में लाइव दिखाया जाएगा, केन्द्रीय मंत्री शाह मेले में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और इसके बाद सीधे जयविलास पैलेस के लिए रवाना हो जाएंगे। अभी उनका अधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, केन्द्रीय मंत्री शाह शाम 5.20 बजे जयविलास पैलेस पहुंचेंगे। यहां करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे, जबकि शाम 7 बजे एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।