रेल यात्री ध्यान दें! लखनऊ होकर अप-डाउन में इस दिन को चलेंगी दो विशेष ट्रेनें

त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

130

रेलवे प्रशासन दीपावली पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में 04096/ 04095 नई दिल्ली-आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर को एक-एक फेरे के लिए करेगा। इन दोनों ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में 04096/ 04095 नई दिल्ली-आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन एक-एक फेरे के लिए 22 अक्टूबर को किया जाएगा। नई दिल्ली-आजमगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन (04096) 22 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात 12:05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से तड़के सुबह 03:50 बजे, बरेली से 05:50 बजे, लखनऊ से 11:25 बजे, अयोध्या कैंट से अपराह्न 14:55 बजे, अयोध्या से 15:22 बजे, अकबरपुर से 16:12 बजे, शाहगंज से 17:10 बजे छूट कर शाम 18 बजे आज़मगढ़ स्टेशन पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें – अनिल परब के साईं रिसॉर्ट को लेकर नया अपडेट, सोमैया ने ट्वीट कर दी जानकारी

वापसी में 04095 आजमगढ़-नई दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन एक फेरे के लिए 22 अक्टूबर को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन आजमगढ़ स्टेशन से रात 21 बजे प्रस्थान कर शाहगंज से 22:15 बजे, अकबरपुर से 23:17 बजे, अयोध्या से रात 12:22 बजे, अयोध्या कैंट से 12:55 बजे और दूसरे दिन लखनऊ से तड़के सुबह 04:10 बजे, बरेली से 07:32 बजे, मुरादाबाद से 09:05 बजे छूटकर नई दिल्ली स्टेशन पर दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में अप-डाउन दोनों तरफ साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी 16, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 बोगियां लगाई जाएंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.