बांबे उच्च न्यायालय ने 13 अक्टूबर को महत्वपूर्ण निर्णय सुनाते हुए मुंबई महानगरपालिका को ऋतुजा रमेश लटके का इस्तीफा मंजूर करने का आदेश दिया।
हाई कोर्ट के न्यायाधीश नितीन जामदार और न्यायाधीश शर्मिला देशमुख की खंडपीठ ने मुंबई महानगरपालिका को 14 अक्टूबर के दिन में 11 बजे तक ऋतुजा रमेश लटके का इस्तीफा मंजूर कर उन्हें इसका कागज पत्र सौंपने का समयबद्ध आदेश दिया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) के नेता अनिल परब ने इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को अंधेरी पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से ऋतुजा रमेश लटके अपना नामांकन भरेंगी।
कौन हैं ऋतुजा लटके?
-पूर्व विधायक रमेश लटके के निधन के बाद अंधेरी पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की सीट रिक्त हुई थी। चुनाव आयोग ने इस सीट पर उप चुनाव घोषित किया है। इसी वजह से रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके चुनाव लड़ना चाहती हैं। ऋतुजा लटके बीएमसी में बतौर क्लर्क नियुक्त थीं, इसी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया था। मुंबई महानगरपालिका उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर रही थी। इसी वजह ऋतुजा रमेश लटके ने अपने वकील विश्वजीत सावंत की ओर से बांबे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
-इस मामले में बीएमसी की ओर से वरिष्ठ वकील अनिल साखरे कोर्ट में उपस्थित हुए थे। दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद खंडपीठ ने 13 अक्टूबर को दिन में 11 बजे तक ऋतुजा लटके का इस्तीफा मंजूर कर उन्हें आवश्यक सभी कागज-पत्र सौंपने का समयबद्ध आदेश जारी किया।
Join Our WhatsApp Community