महाराष्ट्र के नासिक जिले में कॉम्बैक्ट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (सीएटीएस) के दो अधिकारियों को ठेकेदार से रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने 13 अक्टूबर की रात गिरफ्तार किया है। यह जानकारी 14 अक्टूबर की सुबह एसीबी के पुलिस निरीक्षक रंजीत पांडे ने दी।
ये भी पढ़ें – राकांपा को जोर का झटका, पार्टी के इस वरिष्ठ नेता का भतीजा भाजपा में शामिल
अधिकारियों को रिश्वत लेते कर लिया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मेजर हिमांशु मिश्रा और जूनियर इंजीनियर मिलिंद वाडीले ने कॉम्बैक्ट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल परिसर में मरम्मत के काम के लिए ठेकेदार से एक लाख बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।इसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई के पास दर्ज कराई थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर दोनों अधिकारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई इन दोनों अधिकारियों के घर की तलाशी की अनुमति भी आज अदालत से मांगेगी।