रेलवे द्वारा त्योहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बान्द्रा टर्मिनस-हिसार-बान्द्रा टर्मिनस (05 ट्रिप) साप्ताहिक त्योहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – जानिये, 2022-23 के चुनाव में भाजपा की क्या हैं चुनौतियां?
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09091 बान्द्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर (05 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को 10.25 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09092 हिसार-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 20 अक्टूबर से 17 नवम्बर (05 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को हिसार से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 4.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चौमू सामोद, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाडी, चरखी दादरी, भिवानी व हांसी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Join Our WhatsApp Community