मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुम्बई कस्टम की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 16 किलो गोल्ड बरामद किया गया है। आरोपित हवाई यात्री अद्दिस अबाबा से गोल्ड की तस्करी कर मुम्बई पहुंचा था।
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, मुम्बई कस्टम की टीम ने इंटेलिजेंस के आधार पर अद्दिस अबाबा से मुम्बई पहुंचे एक संदिग्ध भारतीय हवाई यात्री को उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका।
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने चार यात्रियों के पास से 2.67 करोड़ रुपये मूल्य का 5.101 किलोग्राम सोना जब्त किया। दो मामलों में सोने की धूल अंडरगारमेंट्स में छिपाई गई थी, तीसरे में सोना शरीर में छुपाया गया था। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। @MumbaiPolice pic.twitter.com/z5gwO3TXCK
— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) October 14, 2022
यह भी पढ़ें – अंधेरी पूर्व विधानसभा उप चुनावः ऋतुजा लटके और मुरजी पटेल ने भरा पर्चा
हवाई यात्री की व्यक्तिगत तलाशी में एक-एक किलो के 16 गोल्ड बरामद किया गया, जिसे हवाई यात्री ने कमर के पास बांधे गए बेल्ट में बने विशेष पॉकेट्स के अंदर छुपा कर रखा था। बरामद गोल्ड का कुल वजन 16 किलो है, जिसकी कीमत 08 करोड़ 40 लाख रुपये बताई जा रही है। कस्टम की टीम ने बरामद गोल्ड को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 वे तहत जब्त कर तस्करी के आरोप में हवाई यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच में जुट गई है।
Join Our WhatsApp Community