इंदौर शहर में आयकर विभाग व ईडी ने 15 अक्टूबर की सुबह बड़ी कार्रवाई की है। दोनों टीमों ने बिल्डर टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है। फिलहाल कार्रवाई जारी है और दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।
आयकर विभाग और ईडी की टीम ने सुबह आठ बजे से शहर के बिल्डरों के ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। टीनू संघवी का जवाहर मार्ग पर संघवी कंस्ट्रक्शन का ऑफिस है। उनके अलावा अन्य बिल्डर्स के दफ्तर, निवास समेत अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें – हिमाचल चुनाव 2022ः 1.86 लाख पहली बार करेंगे वोटिंग, कुल ‘इतने’ लाख मतदाता करेंगे मतदान
रियल स्टेट फर्म के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा पिछले दिनों भी इंदौर की रियल स्टेट फर्म के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। दिल्ली, लखनऊ, गुड़गांव, चंडीगढ़ सहित देशभर में कंपनी के आफिस व अधिकारियों के घर सहित 45 ठिकानों पर एक साथ डाली गई इस रेड में आयकर विभाग ने करोडों रुपये की राशि जब्त की थी। इस दौरान एक शीर्ष अधिकारी के घर से 1.5 करोड की राशि जब्त की गई थी।