शोपियां में आतंकवादियों ने फिर टार्गेट किलिंग की है। आतंकियों ने चौधरी गुंड में बागवानी के लिये जा रहे एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। इस घटना में वे घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
शनिवार की सुबह उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों ने 16 किलो आईईडी बरामद किया था। इसे निष्क्रिय करने के साथ ही बड़ी आतंकी घटना को फेल कर दिया गया लेकिन शोपियां में आतंकी मंसूबे सफल हो गए। वहां पूरन कृष्ण भट को आतंकियों ने गोली मार दी।
जब यह घटना हुई उस समय पूरन कृष्ण बाग में जा रहे थे। उसी समय घात लगाए बैठे आतंकियों ने गोली चला दी। इस साल अल्पसंख्यकों पर आतंकी हमले बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें – कश्मीरः बांदीपोरा से 16 किलो आईईडी बरामद, बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
- 12 मई को बड़गाम में राजस्व विभाग के अधिकारी राहुल भट की गोली मारकर हत्या हो गई
- 31 मई को कुलमाग में महिला टीचर रजनीबाला को स्कूल में गोली मारी
- 2 जून को कुलमाग में राजस्थान के निवासी बैंक कर्मी विजय कुमार को गोली मारी