मुंबई उपनगर की जिलाधिकारी एवं चुनाव निर्णय अधिकारी प्रशांत पाटिल ने बताया कि अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 15 अक्टूबर को 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इन उम्मीदवारों में श्रीमती ऋतुजा रमेश लटके शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), मुरजी कांजी पटेल (भारतीय जनता पार्टी), राकेश अरोड़ा (हिंदुस्तान जनता पार्टी), बाला वेंकटेश विनायक नादर (आपकी अपनी पार्टी-पीपुल्स), मनोज श्रवण नायक (राइट टू रिकॉल पार्टी), चंदन चतुर्वेदी (स्वतंत्र), चंद्रकांत रामभाजी मोटे (निर्दलीय), निकोलस अल्मेडा (स्वतंत्र), नीना खेडेकर (निर्दलीय), पहल सिंह धन सिंह औजी (स्वतंत्र), फरहाना सिराज सैयद (निर्दलीय), मिलिंद कांबले (स्वतंत्र), राजेश त्रिपाठी (निर्दलीय), शाकिब जफर इमाम मलिक (निर्दलीय) का नामांकन वैध पाया गया है।
ये भी पढ़ें – माटुंगा-ठाणे और पनवेल-वाशी के यात्री जान लें, रविवार को रहेगा मेगा ब्लॉक
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुंबई उपनगरीय जिला कलेक्टर एवं जिला चुनाव अधिकारी निधि चौधरी ने बताया कि 15 अक्टूबर को जांच के बाद 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों का सत्यापन किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले सोमवार यानि 17 अक्टूबर 2022 को आवेदन वापस लेने की आखिरी तारीख है। इसके बाद इस सीट पर लडऩे वाले उम्मीदवारों की सही संख्या का पता चल सकेगा।
Join Our WhatsApp Community