रूस की एक मिलिट्री साइट पर 15 अक्टूबर को ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुए हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 15 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रूसी सेना ने जवाबी कार्रवाई में हमलावरों को मार गिराया है। यह हमला बेलगोरोड के ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ जो यूक्रेन सीमा के पास है। घटना के समय ट्रेनिंग सेंटर में काफी संख्या में जवान मौजूद थे जिन्हें यूक्रेन युद्ध को देखते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा था।
रूस की तरफ से इसे आतंकी हमला बताया गया है। रूसी रक्षा विभाग के मुताबिक दो वॉलंटियर्स सैनिकों ने ट्रुप्स पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों बंदूकधारी पूर्व सोवियत स्टेट्स के थे।
ये भी पढ़ें – त्योहार में बाहरगांव के यात्रियों के लिए मध्य रेल की ये हैं विशेष ट्रेन
चल रही थी फायरिंग प्रैक्टिस
दोनों ही सैनिक 15 अक्टूबर को बाकी सैनिकों के साथ फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान ही उन्होंने अचानक बाकी सैनिकों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। रूस के सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई में दोनों को मार गिराया।
यूक्रेन से सटे इलाके में वारदात
एजेंसी के मुताबिक रूस के रक्षा मंत्रालय ने हमले से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि गोलीबारी दक्षिण-पश्चिमी रूस के बेलगोरोड इलाके में हुई है। यह शहर यूक्रेन की सीमा से सटा हुआ है।