मध्य प्रदेश में आगामी 22 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर चार लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दिन गृह प्रवेशम कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को उनके नये आवासों में गृह प्रवेश कराएंगे। कार्यक्रम का प्रदेशभर में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले राज ठाकरे, की टैक्स वसूली को रोकने की मांग
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने क्या कहा?
जनसम्पर्क अधिकारी प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 22 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर 4 लाख 5 हजार प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि जिन हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास बन चुके हैं, उनके गृह प्रवेशम् का कार्यक्रम धूमधाम से मनाएं। इस मौके पर उन्होंने रंगोली बनाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर खुशियां मनाने की बात कही है।