कटिहार नाव हादसाः बरंडी नदी में नाव पलटने से 7 लोगों की डूबकर मौत!

नाव पर नौ लोग सवार थे। जिसमें दो युवक किसी तरह जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

145

जिले के बरारी प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी बारीनगर पंचायत से गुजरने वाली बरंडी नदी में नाव पलटने से सात लोगों की डूब कर मौत हो गई। सभी मृतक नदी के दूसरी तरफ धान की फसल काट कर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान भार अधिक होने की वजह से नाव बीच नदी में पलट गई।

मृतकों की पहचान शकिन आलम (06 वर्ष) पिता इफ्तेखार आलम, कुंती देवी (42 वर्ष) पति महेश पासवान, रूबी कुमारी (19 वर्ष) पिता दिनेश पासवान, बबिता कुमारी (19 वर्ष) पिता जगदीश पासवान, दुखन पासवान (51वर्ष) पिता रामोतार पासवान, रुचि कुमारी (16 वर्ष) पिता दुखन पासवान तथा विकास कुमार (14 वर्ष) पिता महेश पासवान शामिल हैं। सभी मृतक पश्चिम बारीनगर पंचायत के कादर टोला निवासी हैं।

स्थानीय जनप्रतिनिधि अरविंद कुमार ने बताया कि नाव पर नौ लोग सवार थे। जिसमें दो युवक किसी तरह जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।

ये भी पढ़ें – मध्य प्रदेश: देश में पहली बार हिन्दी में MBBS की पढ़ाई, केन्द्रीय गृह मंत्री शाह करेंगे कोर्स की किताबों का विमोचन

अरविंद कुमार ने बताया कि 16 अक्टूबर को सभी मजदूर धान काटने के लिए बरंडी नदी के उस पार लक्ष्मीपुर बहियार गये थे। करीब तीन बजे काटी गई फसल को नाव पर लादकर नौ मजदूर मरघिया अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच नाव पर क्षमता से अधिक भार के कारण बरंडी नदी की बीच धारा में नाव डूब गई।

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन मंडल, सीआई मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष विधानचन्द्र ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शव को नदी से निकलया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.