दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आबकारी नीति घोटाला प्रकरण में उन्हें सीबीआई ने तलब किया है। 17 अक्टूबर को एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें सुबह 11 बजे एजेंसी के सामने पेश होना है।
आम आदमी का मानना है कि पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यह दावा करते हुए इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कार्रवाई गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है।
मनीष सिसोदिय ने कहा- सत्यमेव जयते
मनीष सिसोदिया ने भी खुद को पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, “मेरे घर में 14 घंटे सीबीआई ने छापेमारी की, लेकिन कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने मुझे पूछताछ के लिए बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करेंगे। सत्यमेव जयते।”
एक मंत्री पहले से ही हैं गिरफ्तार
हाल ही में मनीष सिसोदिया गुजरात में आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार करने गए थे। वे छह दिन वहां थे और इस बीच वे चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कई बार गुजरात जा चुके हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं को शक है कि सीबीआई उप मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेगी। हालांकि सीबीआई ने इस बारे में कोई बात नहीं कही है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार के एक मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही गिरफ्तार हैं और वे न्यायिक हिरासत में हैं।