सिपाही चयन परिषद द्वारा 16 अक्टूबर को बिरहार के सहरसा में मध निषेध सिपाही पद के लिए शहर के 7 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत मनोहर उच्च विद्यालय,अनुग्रह नारायण सिंह मध्य विद्यालय जेल कॉलोनी, एमएलटी कॉलेज सहरसा, जिला स्कूल, रमेश झा महिला महाविद्यालय,सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय एवं आर एम कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।मध निषेध उत्पाद विभाग के सिपाही भर्ती पद की परीक्षा के दौरान कुल 19 परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ विभिन्न केन्द्र से पकड़े गए। सभी परीक्षार्थियों को पुलिस हिरासत में सदर थाना मे लाया गया।पुलिस सभी परीक्षार्थी से पूछताछ कर रही है।
डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी लिपि सिंह ने जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्र से पकड़ाए मध निषेध उत्पाद सिपाही पद के परीक्षार्थी भारी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ परीक्षार्थी के पकड़े जाने के सूचना पर जिला प्रशासन तुरंत परीक्षा केंद्र पर पहुंच का हर पहलू की बारीकी से जांच की ।
6 लड़कियां भी शामिल
बताया जाता है पकड़े गए 19 परीक्षार्थी मे 13 लड़का तथा 6 लड़कियां शामिल हैं।इस अवसर पर एस एन एस आरकेएस महाविद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने सदर थाना को लिखित सूचना देकर कहा कि इस केंद्र पर कक्ष संख्या 14 में उड़नदस्ता दल के पदाधिकारी द्वारा मधेपुरा निवासी बृजेश कुमार रोल क्रमांक 1722060336 के पास से रेडमी मोबाइल की प्राप्ति हुई। प्राचार्य ने इसकी लिखित सूचना देकर छात्र के ऊपर सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज करने का निवेदन किया है। एक अन्य छात्र प्रणव भारती के द्वारा प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट लेकर केंद्र से भागने की सूचना दी है। उसके ऊपर भी सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।एमएलटी कॉलेज में मधेपुरा निवासी भवेश राम को भी मोबाइल के माध्यम से कदाकार करते पकड़ा गया। जिसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।
जांच जारी
रमेश झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव सिन्हा ने भी अपने केंद्र से राज कुमार मेहता एवं राहुल कुमार के ऊपर कदाचार में लिप्त पाए जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज करने के लिखित सूचना दी है। ज्ञात हो कि मध निषेध सिपाही पद परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट एवं अन्य पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा के निर्देश दिए गए थे।लेकिन परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में पकड़े गए मुन्ना भाई को देखते हुए किसी बड़े रैकेट से इंकार नहीं किया जा सकता है, जिसमें सुरक्षाकर्मी एवं अन्य की लापरवाही जांच का विषय है।