उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नम्बर तीन और चार पर इंजीनियरिंग कार्य के चलते 18 अक्टूबर से लखनऊ होकर चलने वाली 14008/14015 सद्भावना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में बदले रूट से चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि वाराणसी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नम्बर तीन और चार पर इंजीनियरिंग का कार्य चल रहा है, इसके चलते 18, 20, 25, 27 अक्टूबर, 01, 03, 08 व 10 नवम्बर को 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी। 18, 23, 25, 30 अक्टूबर और 06 व 13 नवम्बर को 14015 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
ये भी पढ़ें – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन में राष्ट्रीय विज्ञान फाउंडेशन का किया दौरा!
ट्रेनों के नाम और संख्याएं
इसी तरह से 20, 27 अक्टूबर और 03 व 10 नवम्बर को लखनऊ होकर चलने वाली 19305 डाॅ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। 23, 30 अक्टूबर और 06 व 13 नवम्बर को लखनऊ होकर चलने वाली 19306 कामाख्या-डाॅ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 21, 23, 28, 30 अक्टूबर और 04, 06, 11 व 13 नवम्बर को 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सुल्तानपुर-जफराबाद-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि 19, 21, 26, 28 अक्टूबर और 04, 09 व 11 नवम्बर को 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-जौनपुर-जफराबाद-सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 20, 27 अक्टूबर और 03 व 10 नवम्बर को 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जाएगी। 19, 26 अक्टूबर और 02 व 09 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहगंज-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
Join Our WhatsApp Community