यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा में भाग लेने के लिए कुल 37,58,209 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जबकि इस परीक्षा में कुल 25,11,968 उम्मीदवारों ने भाग लिया वहीं 12,46,241 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा को संपन्न कराया जा चुका है। परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रुप सी श्रेणी के पदों पर भर्ती के आवेदन की योग्यता के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा में भाग लेने के लिए कुल 37,58,209 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जबकि इस परीक्षा में कुल 25,11,968 उम्मीदवारों ने भाग लिया वहीं 12,46,241 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
ये भी पढ़ें – दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला!
यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा में कुल 67 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीं 33 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी। खबरों की मानें तो परीक्षा छोड़ने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है क्योंकि परीक्षा केंद्र काफी दूर बनाया गया जिस कारण महिलाओं को परीक्षा छोड़नी पड़ी। वहीं परीक्षा के दूसरे दिन दूसरी पाली में 9,39,550 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस दौरान कुल 6,69,725 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और 3,09,825 उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी।
28 जून से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
UPSSSC PET 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जून को शुरू हुई जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जुलाई थी। हालांकि बाद में आवेदन करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया। बता दें कि इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश राज्य में ग्रुप सी और डी के पदों को भरा जाता है। इसके लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।