मुंबई के गोरेगांव पत्राचाल घोटाला के मामले में शिवसेना नेता संजय राऊत की जमानत याचिका पर विशेष न्यायालय में 18 अक्टूबर को भी सुनवाई होगी। 17 अक्टूबर को विशेष कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील अनिल सिंह ने ईडी का पक्ष रखा। 18 अक्टूबर को संजय राऊत कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। इसके बाद कोर्ट संजय राऊत की जमानत पर कोई फैसला देगा।
दरअसल, शिव सेना के सांसद संजय राऊत को गोरेगांव पत्राचाल में 1034 करोड़ रुपये के कथित घोटाला मामले में ईडी ने मनी लॉड्रिंग एंगल से जांच करते हुए गिरफ्तार किया है। राऊत इस समय न्यायिक कस्टडी में हैं, और उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है।
भाजाप पर कसा तंज
विशेष कोर्ट में संजय राऊत ने पत्रकारों को बताया कि पराजित होने के डर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव से अपना नामांकन वापस लिया है। इस सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) की उम्मीदवार 45 हजार से अधिक मतों विजई होने वाली है।
यह भी पढ़ें – राजा शिव छत्रपति महानाट्य का भूमिपूजन समारोह संपन्न! जानिये, कैसी भव्य है तैयारी
भाजपा को हार का था डर
संजय राऊत ने विशेष कोर्ट परिसर में पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र में निजी तौर पर सर्वेक्षण करवाया था। इस सर्वेक्षण में भाजपा को पता चल गया कि उनका उम्मीदवार रिकार्ड मतों से पराजित होने वाला है। इसी वजह से भाजपा ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे को स्क्रिप्ट लिखकर दी और राज ठाकरे ने उसी स्क्रिप्ट को पढक़र भाजपा उम्मीदवार के नामांकन वापसी का रास्ता बनाया ।