मुख्यमंत्री गोरखपुर को देंगे तीन अरब का दीपावली गिफ्ट! जानिये, क्या है योजना

18 अक्टूबर की सुबह मुख्यमंत्री योगी नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल में नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।

219

दीपावली की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर को दो दिन में तीन अरब रुपये के विकास कार्यों का दीपावली गिफ्ट देंगे। मुख्यमंत्री 18 अक्टूबर को गोरखपुर नगर निगम परिसर में आयोजित समारोह में निगम की 215.97 करोड़ रुपये की लागत वाली 226 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

इसी समारोह में मुख्यमंत्री के हाथों गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के 62.84 करोड़ रुपये के 54 विकास कार्यों का भी शिलान्यास होगा। दीपावली के पहले दिए जा रहे विकास कार्यों के सौगात के क्रम में मुख्यमंत्री बुधवार को 2.12 करोड़ रुपये से बने नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ 20.27 करोड़ रुपये की लागत वाली उनवल बाईपास सड़क जनता को समर्पित करेंगे।

188 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
18 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे से नगर निगम परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निगम की 209.88 करोड़ रुपये की 188 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 6.09 करोड़ रुपये के 38 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही वह जीडीए के 62.84 करोड़ रुपये के 54 कार्यों का शिलान्यास करते हुए निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। जीडीए के इन प्रस्तावित सड़क व नाली निर्माण कार्यों को त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत मंजूरी मिली है, जबकि लोकार्पण व शिलान्यास वाली नगर निगम की परियोजनाओं में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत सड़क, नाली निर्माण के साथ ही वार्डों में पार्षद वरीयता के कार्य, वार्डों में लाइट, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, वेस्ट मैनेजमेंट हेतु एमआरएफ सेंटर निर्माण, नलकूप, मिनी नलकूप तथा पंप हाउसों के निर्माण कार्य शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – राजा शिव छत्रपति महानाट्य का भूमिपूजन समारोह संपन्न! जानिये, कैसी भव्य है तैयारी

नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल में नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
18 अक्टूबर की सुबह मुख्यमंत्री योगी नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल में नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। इस नगर पंचायत के गठन का श्रेय भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। 29 जून 2017 में नगर पंचायत के गठन के साथ ही अब तक 149 विकास कार्यों के लिए इसे 12.85 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। नगर पंचायत भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी बहुप्रतीक्षित उनवल बाईपास का भी लोकार्पण करेंगे। 3.50 किमी लंबे उनवल बाईपास के निर्माण की लागत 20.27 करोड़ रुपये है। इस बाईपास के बन जाने से उनवल क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.