जलगांव दुग्ध सहकारी संघ में डेढ़ करोड़ रुपये का घोटाला! राकांपा के ‘इस’ नेता की बढ़ेंगी मुश्किलें

जलगांव जिला दुग्ध सहकारी संघ में डेढ़ करोड़ रुपये के कथित घोटाले का मामला 17 अक्टूबर को पुलिस ने खुद मामला दर्ज किया है।

156

जलगांव जिला दुग्ध सहकारी संघ में डेढ़ करोड़ रुपये के कथित घोटाले का मामला 17 अक्टूबर को पुलिस ने खुद मामला दर्ज किया है। इस दुग्ध संघ की अध्यक्ष मंदानिकी खडसे हैं, इसलिए इस मामले में उनके पति राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खडसे की भी मुश्किलें बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं।

जलगांव जिला दुग्ध सहकारी संघ के निदेशक मंडल की ओर से सवा करोड़ रुपये के मिल्क पाउडर व बटर चोरी की शिकायत दर्ज करवाने के लिए एकनाथ खडसे ने जलगांव नगर पुलिस स्टेशन में नौ घंटे तक धरना दिया था। इसके बावजूद पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था और खडसे को कोर्ट में जाने के लिए कहा था। भाजपा विधायक मंगेश चव्हाण ने भी जलगांव जिला दुग्ध सहकारी संघ में डेढ़ करोड़ रुपये के गबन की लिखित शिकायत पुलिस को देकर मामला दर्ज करने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें – अब श्रीलंकाई तमिलों को देनी होगी भारतीय नागरिकता! उच्च न्यायालय के आदेश से खुले भाग्य

पुलिस ने मंगेश चव्हाण का भी मामला दर्ज नहीं किया था लेकिन 17 अक्टूबर को पुलिस ने इन दोनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में किसी को नामजद आरोपित नहीं बनाया गया है। जलगांव जिला दुग्ध सहकारी संघ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अध्यक्ष मंदानिकी खडसे हैं, इसलिए उनसे भी इस मामले में पूछताछ किये जाने की संभावना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.